
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
महासमुंद, 03 दिसंबर 2024: शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) इकाई द्वारा ग्राम भलेसर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर (28 नवंबर से 4 दिसंबर 2024) के छठे दिन “पुरस्कार वितरण समारोह” का आयोजन किया गया। यह शिविर “मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” विषय पर आधारित था।
विशेष अतिथि और कार्यक्रम की शुरुआत
मुख्य अतिथि महासमुंद विधायक और जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। अध्यक्षता प्राचार्य प्रतिनिधि डॉ. रीता पांडेय ने की, और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मालती तिवारी, सरपंच श्रीमती टेमीन टिकेश्वर सिन्हा, और सरपंच प्रतिनिधि श्री टिकेश्वर सिन्हा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना बैज और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
शिविर की गतिविधियां और पुरस्कार वितरण
शिविर के दौरान रासेयो के स्वयंसेवकों ने सामुदायिक सेवा के तहत मैदान समतलीकरण, तालाब किनारे स्वच्छता अभियान, और जनजागरूकता जैसे कार्य किए। शिविर के दल नायक, उप दल नायक और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर संचालन में सहयोग करने वाले व्याख्याता श्री प्रकाशमणि साहू और श्री अविनाश चौहान को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “राष्ट्रीय सेवा योजना शहर और गांव के बीच की दूरी को मिटाने का कार्य करती है। स्वयंसेवकों का नशा मुक्ति और स्वच्छता अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास है।” उन्होंने रासेयो शिविर को अनुशासन और राष्ट्रसेवा की पाठशाला बताया।
अन्य अतिथियों का संदेश
देखते रहे वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के साथ
समाचार एवं विज्ञापन के लिए मो. नम्बर 6260433270 पर संपर्क करे और भेजे
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.