
खेल- क्रिकेट. भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में है। इस मुकाबले में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है।
भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में है। इस मुकाबले में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है। इस मुकाबले में दूसरे दिन (3 जुलाई) का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 77 रन बना लिए। जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे। इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर अब भी 510 रन पीछे है।
बता दें कि भारतीय टीम को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरी है।