A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

नेत्रदानी श्रीमती कान्ता जैन के श्रद्धांजलि समारोह मे परिवार को सन्मानित कर श्रद्धांजलि दी गई

नेत्रदानी श्रीमती कान्ता जैन के श्रद्धांजलि समारोह मे परिवार को सन्मानित कर श्रद्धांजलि दी गई

रिपोर्टर इंद्रजीत

लोकेशन कालावाली

शहर कालांवाली की एस एस जैनसभा के पूर्व प्रधान मंगत राय जैन की धर्मपत्नी कांता जैन का
शुक्रवार को अकास्मिक निधन ( 27 जून) हो गया। कांता जैन की मृत्यु के उपरांत उनके परिवारजनों ने भारत विकास परिषद् व तेरापंथ युवक परिषद् कालांवाली के प्रयास से और लायंस आई बैंक सिरसा के सहयोग से कांता जैन का 625 वां नेत्रदान कर पुण्य कमाया।
इस अवसर पर विकास परिषद् के हरियाणा पश्चिम प्रांत के नेत्रदान प्रभारी दिनेश गर्ग जैन ने बताया कि हमारे देश की संस्कृति में दान का बहुत ही महत्व है। चाहे भूखे को खाना खिलाया जाए, प्यासे को पानी पिलाया जाए या ऐसा कोई भी दान किए जाए वह श्रेष्ठ है, परन्तु नेत्रदान करवाना सर्वश्रेष्ठदान है, क्योंकि नेत्रदान से प्राप्त दो आंखों से दो व्यक्तियों के जीवन में उजाला आ सकता है। वह फिर इस रंग बिरंगी दुनिया को देख सकते हैं और वह अपने परिवार का पालन पोषण भी कर सकते हैं।
काफी लोगो ने नेत्र दान हेतू संकल्प भी लिया
इस मौके पर भाविप के दिनेश गर्ग जैन, अध्यक्ष अजय जेमको, सचिव सतीश राजपाल, पार्षद सुभाष शर्मा, हीरा सिंह, अविनाश गर्ग, Rk मजीठिया, नरदेव सिंह अरनेजा, सोनू जिन्दल सहित वडी संख्या मे सभी समाजिक संगठनो के सदस्यो सहित सैकड़ो अन्य लोगो ने भी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!