A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

वार्ड 12 में नव निर्वाचित चेयरमैन महेश कुमार व कालावाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने किया वार्ड वासियों का धन्यवाद

वार्ड 12 में नव निर्वाचित चेयरमैन महेश कुमार व कालावाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने किया वार्ड वासियों का धन्यवाद

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

कालावाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि शहरवासियों ने जिस स्नेह व समर्थन के आधार पर नगरपालिका कालांवाली के चुनावों में कांग्रेस को ताकत दी है, वे उसके लिए सदैव मतदाताओं के आभारी रहेंगे। वे गुरुवार को कालांवाली के वार्ड नंबर 12 की जंगीर सिंह कॉलोनी में विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ कालांवाली नगरपालिका के नवनियुक्त चेयरमैन महेश झोरड़ भी थे। उपस्थित सैकड़ों कॉलोनीवासियों को संबोधित करते हुए विधायक शीशपाल केहवाला ने मतदाताओं के निर्णय को सही करार देते हुए कहा कि केवल कांग्रेस ही एकमात्र राजनीतिक दल है जो विकास में भरोसा रखती है और सर्वसमाज की हितकारी है। अब मतदाताओं द्वारा कांग्रेस को दी गईं विकास की जिम्मेदारी को अब कांग्रेस के नवनियुक्त चेयरमैन महेश झोरड़ अपने तमाम अन्य विजयी
पार्षदों के साथ शहर के विकास की कायाकल्प करेंगे। वहीं नवनियुक्त चेयरमैन महेश झोरड़ ने भी वार्डवासियों के साथ-साथ सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए इलाके के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने का भरोसा जताया। इससे पूर्व कार्यक्रम
स्थल पर पहुंचने पर वार्डवासियों ने विधायक शीशपाल केहरवाला व नपा चेयरमैन महेश झोरड़ का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वार्ड के सभी गणमान्यजन मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!