
शातिर लुटेरा मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध तमंचा, कारतूस, लूट के ₹12,500 और बाइक बरामद
फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए शातिर लुटेरे अवधेश उर्फ धांसू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, वादी ने थाना खैरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ग्राम श्यावरी में किस्तों का कलेक्शन कर लौट रहा था, तभी तीन बाइक सवार युवकों ने तमंचे के बल पर उसका बैग और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने एक आरोपी की पहचान अवधेश उर्फ धांसू निवासी ग्राम श्यावरी के रूप में की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को हाथवंत प्रतापपुर रोड से पकड़ा। पूछताछ के बाद लूट के माल की बरामदगी के लिए साखनी मोड़ ले जाया गया, जहां आरोपी ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, लूट के ₹12,500 और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है, उस पर हत्या, लूट और धोखाधड़ी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।