
छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार,अगले पांच दिन तेज बारिश के आसार, अलर्ट जारी
राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार से अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई, अभनपुर, धमतरी,बलौदाबाजार, भाटापारा, बिलासपुर,कांकेर, जगदलपुर,दंतेवाड़ा और बस्तर जैसे कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने वज्रपात और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार भी जताए हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। राजधानी रायपुर और बिलासपुर में आज जमकर बारिश होने की संभावना है।
रायपुर में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं। बारिश की स्थिति लगातार बनी हुई है। रविवार और सोमवार को हुई बारिश ने राजधानी सहित कई जिलों में मौसम को सुहावना बना दिया है। अधिकतर जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम में ठंडक का एहसास हो रहा है।