

ब्यूरो चीफ: पृथ्वीराज सरकार (साहिबगंज)
साहिबगंज/उधवा: राधानगर थाना परिसर पर मंगलवार को मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर एक शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।बैठक में प्रभारी अंचल निरीक्षक दारा पासवान,जनप्रतिनिधि,गणमान्य लोग एवं बुद्धजीवी शामिल हुए।इस दौरान थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने संबोधित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मानते आ रहे हैं। इस परंपरा को कायम रखते हुए मुहर्रम पर्व भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।साथ ही उन्होंने मुहर्रम कमेटी के सदस्यों से जुलूस मार्ग के बारे में जानकारी प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती की जाएगी।वही लोगों से आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील किया।वहीं अंचल निरीक्षक दारा पासवान ने क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ मोहर्रम कमेटी के सदस्यों को शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम मनाने की बात कही।मौके पर एसआई शिवानंद प्रसाद,पंकज दुबे,एएसआई हाकिम मुर्मू,उमेश तिवारी,कान्हू मुर्मू ,श्रीलाल हांसदा,झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य एखलाकुर रहमान,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला सचिव मो. इब्राहिम,प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली,सचिव विश्वजीत मंडल,सुनील प्रमाणिक,उदय मंडल,भैय्या किस्कू,बच्चू मंडल,मुस्तफा,जहांगीर अली,जियाउल हक,यासिन शेख,राहुल शेख,फिरोज शेख,वाहिदुल इस्लाम सहित अन्य मौजूद थे।