
हनुमान जी का श्रृंगार कर भक्तों ने सवामणि का लगाया भोग
बिल्सी
तहसील क्षेत्र के बिल्सी-बिसौली मार्ग पर गुधनी-खोसरा गांव स्थित बलदेव धाम पर श्री बालाजी महाराज को मंदिर के महंत आचार्य ललित शर्मा समेत बाबा के भक्तों ने यहां चोला चढ़ाया। गंगाजल से हनुमान जी महाराज को स्नान कराया गया। उसके बाद बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात सुंदरकांड का पाठ किया गया। बाबा की आरती के बाद सवामानी प्रसाद का भोग लगाया गया,तत्पश्चात एक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर पहुंचे भक्तों को बाबा का प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस मौके पर बाबा के तमाम भक्त मौजूद रहे।
जिला संवाददाता विवेक चौहान