[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेकृषिखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यगढ़वागुमलाझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधार्मिकनई दिल्लीमनोरंजनमौसमराजनीतिराजनीति और प्रशासनराजस्थानलाइफस्टाइलवन और पर्यावरणशिक्षासड़क परिवहनसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और राजनीतिसमाज और श्रमिक अधिकारस्थानीय समाचार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत में देशभक्ति का उल्लास चरम पर रहा

श्री बंशीधर नगर प्रखंड ग्राम पंचायत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत में देशभक्ति का उल्लास चरम पर रहा।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर प्रखंड ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत में देशभक्ति का उल्लास चरम पर रहा। सुबह से ही स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकालते नजर आए। पंचायत के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया।

ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी ग्राम पंचायत कधवन सचिवालय में मुखिया फिरदौस अंसारी उप मुखिया अत्ताउल्लाह अंसारी बीडीसी फतेह मोहम्मद, भारदुल गुप्ता संतोष चौबे राम पावन विश्वकर्मा छठ प्रजापति विगू विश्वकर्मा नंदू प्रजापति राजनाथ विश्वकर्मा मुनीर अंसारी जाबर अंसारी

नागेश्वर प्रजापति ..स्कूल के बच्चे वार्ड सदस्य समस्त ग्रामीण जनता काफी संख्या में मौजूद रहे हैं

पंचायत सचिवालय कोलझकी में मुखिया अजय प्रसाद गुप्ता , पंचायत सचिवालय भोजपुर में मुखिया ओम प्रकाश संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया।

कोलझिकी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक राज कुमार रजक ने ध्वजारोहण किया। वहीं, सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में तिरंगा फहराया। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी ध्वजारोहणम किया गया समस्त्तत ग्रामीण जनता मौजूद

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!