
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से गढ़वा थाना क्षेत्र के अन्नराज नावाडीह गांव स्थित अन्नराज डैम में रविवार को हुए एक रहस्यमयी हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात युवक अपने तीन दोस्तों के साथ डैम घूमने आया था। घूमते-घूमते उसने नहाने के लिए डैम में उतरने का निर्णय लिया, लेकिन इसके बाद वह बाहर नहीं निकला।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक को पानी में उतरते देखने के बाद काफी देर तक उसका कोई अता-पता नहीं चला। इस बीच उसके साथ आए तीनों दोस्त अचानक वहां से भाग खड़े हुए। उनकी पहचान भी अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी।
मौके से मिले सुराग
थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डैम किनारे से ऑरेंज रंग की टी-शर्ट और ग्रे रंग का लोअर बरामद किया। उन्होंने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि युवक की मौत हो गई है, लेकिन डूबने की आशंका गहरी है।
गोताखोरों की मदद से तलाशी
स्थानीय टीम के गोताखोर डैम में युवक की तलाश में जुटे हैं। हालांकि, अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
ग्रामीणों में चिंता और चेतावनी
इस घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गहरे जलाशयों में बिना सुरक्षा उपायों के नहाने या तैरने से बचें, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
दोस्तों के साथ घूमने आया युवक डैम में उतरने के बाद लापता, तलाश जारीअन्नराज डैम में युवक के डूबने की आशंका, अब तक नहीं मिली पहचान।घटना के वक्त युवक के साथ थे तीन दोस्त, मौके से फरार हो गए।ऑरेंज टी-शर्ट और ग्रे लोअर किनारे पर बरामद।गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी, ग्रामीणों में अफरा-तफरी।पुलिस ने गहरे जलाशयों में सावधानी बरतने की अपील की।