
धनबाद : अल इकरा कॉलेज में पुलिस-पब्लिक संवाद 10 को, सुनी जाएंगी समस्याएं- एसएसपी
*Dhanbad :* आम लोगों के साथ पुलिस को मधुर संबंध बनाने के झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता के निर्देश का असर अब होने लगा है. धनबाद के अल इकरा कॉलेज में 10 सितंबर को पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा.
कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और त्वरित निष्पाद का प्रयास भी होगा. यह जानकारी एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से DGP या स्वंय मुख्यमंत्री ऑनलाइन जुड़ सकते हैं. इसमें आम लोग अपनी शिकायते दर्ज करवा सकेंगे.
कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को आसानी से दूर करना व पुलिस को पीपुल फ्रेंडली बनाना है. उन्होंने बताया कि बारी-बारी से शहरी और ग्रामीण इलाकों में इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे. कैंप में जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. लोग अपनी शिकायतें फिजिकली या सोशल मीडिया के माध्यम से भी दर्ज करा सकेंगे.
सोशल मीडिया पर आई शिकायतों की 15 दिनों में जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. लोग वाट्सएप नंबर 9470589467 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. शिकायत करने पर आपको रिप्लाई भी मिलेगा. एसएसपी ने बताया कि मानव तस्करी, प्रताड़ना, चिटफंड कंपनी, नशाखोरी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.