
रीवा जिला रिपोर्टर गौरव मिश्रा
मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहा रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत ग्राम मनकाडाढ़ में आज अचानक एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवको की मौत हो गई वही एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया आपको बता दे कि रूपेश कुमार कोल उर्फ पंकज पिता फूलचंद्र कोल, सुजीत कोल पिता भुल्लन कोल, जुबेर पिता एजाज अहमद तीनों लोग एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे अचानक जोरदार चमक लपक के साथ आकाशीय बिजली पेड़ में गिर गई पेड़ के नीचे बैठे रूपेश कोल, और सुजीत कोल की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही जुबेर बुरी तरह से घायल हों गया वही जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी आनन फानन में ग्रामीणों ने तीनों व्यक्तियों को प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्र डभौरा लें जाया गया जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा लाया गया जहा पर डाक्टरों
ने 2 व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया व एक व्यक्ति का उपचार चल रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया व शव को अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया गया है जो कल पीएम के बाद परिजनों को सौपा जायेगा।