
शाहपुर खलवापट्टी में बिजली संकट को लेकर विरोध प्रदर्शन,
कई दिनों से अंधेरे में जी रही 600 की आबादी
कुशीनगर। दुदही विकाश खण्ड अंर्तगत शाहपुर खलवापट्टी गांव में बिजली आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग, क्षेत्रीय विधायक और प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीते कई दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे करीब 600 की आबादी अंधेरे में जीने को मजबूर है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की देखभाल और गर्मी से राहत के सभी साधन ठप हो चुके हैं। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से भी हस्तक्षेप कर इस समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की।
बिजली विभाग का पक्ष:
इस संबंध में जब बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया।