
📰 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
दिनांक: 04 जुलाई 2025
लखनऊ। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) लखनऊ की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग अमित कुमार तिवारी उर्फ डॉ. डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेस नोट के अनुसार, वर्ष 2009 में “यूनी-पे-टू-यू” (UNI-PAY-TO-YOU) नामक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी के माध्यम से देशभर के हजारों लोगों को मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी। इस ठगी में अमित कुमार तिवारी की प्रमुख भूमिका रही, जो लंबे समय से फरार चल रहा था।
इस मामले में लखनऊ के विभिन्न थानों में IPC की धारा 420, 467, 468, 471, 506, 109, 120B और मनी सर्कुलेशन एक्ट के तहत कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं।
EOW ने अभियुक्त की तलाश में लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर रखा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। अंततः टीम ने 04 जुलाई 2025 को उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद अमित तिवारी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
📸 फोटो में: आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की टीम के साथ अभियुक्त अमित तिवारी।
📌 यह मामला उन हजारों निवेशकों के लिए राहत की खबर है, जिनकी गाढ़ी कमाई इस फर्जीवाड़े में डूब गई थी।