
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 4 जुलाई 2025
स्थान: गया, बिहार
पितृपक्ष मेला एवं जनसुविधा को लेकर मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने जिलाधिकारी के साथ की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को सहकारिता मंत्री, बिहार सरकार एवं गया विधायक डॉ० प्रेम कुमार ने गयाजी समाहरणालय कक्ष में जिला पदाधिकारी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में आगामी पितृपक्ष मेला-2025 की तैयारी एवं गया शहर की जनसुविधाओं को लेकर विस्तारपूर्वक समीक्षा और चर्चा की गई।
मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने पितृपक्ष मेला को गयाजी की सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यटन दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी प्रस्तावों को जिलाधिकारी के साथ चर्चा की।उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।
बैठक में चर्चा किए गए प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:
- गयाजी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या और उसके स्थायी समाधान पर
- पर्यटकों की सुविधा हेतु सूचना एवं सेवा केंद्र
- देश के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित उज्जैन महाकाल एवं काशी विश्वनाथ के तर्ज पर गयाजी बोधगया कॉरिडोर के डीपीआर के संबंध में।
- संपूर्ण शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग (बिजली व्यवस्था)
- पर्यटक स्थलों पर साइनेज (दिशा संकेतक) लगाने की आवश्यकता
- गयाजी के पौराणिक चार दरवाजों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण
- वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था
- ब्राहम्योनी,प्रेतशिला,मां डुमेश्वरी गयाजी रोपवे योजना का क्रियान्वयन
- तालाब, घाट, पार्कों को कॉरिडोर योजना में शामिल करना
- पहाड़ों पर लाइटिंग व्यवस्था
- शहरी क्षेत्र के पार्कों के विकास हेतु योजना
- सभी वेदियों का जीर्णोद्धार एवं जनसुविधा बहाल करना
- गयाजी बस स्टैंड का जीर्णोद्धार
- कालरा अस्पताल में निर्माणाधीन भवन कार्य की प्रगति
- लेप्रोशी अस्पताल भवन निर्माण योजना
- संवास सदन समिति, गांधी मैदान, खलिस पार्क के पास भवन निर्माण
- जेल प्रेस के सामने वित्त विभाग की जमीन के उपयोग पर चर्चा
- किंजर समुदाय के लिए पुरानी डेल्हा थाना के पास भवन निर्माण
- घाटों के पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण
- गांधी मैदान के निकट कचरा डंपिंग को जनहित में हटाए जाने पर चर्चा
- गयाजी मेट्रो रेल परियोजना की कार्य शुभारंभ करने पर चर्चा।
- मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा अंतर्गत गयाजी रेलवे स्टेशन से माँ बागेश्वरी मंदिर होते हुए रेल ओवरब्रिज निर्माण
- NH-82 एवं मानपुर एवं घुघड़ीताड़ में फ्लाईओवर निर्माण
- NH-83 के पुराने एलाइनमेंट (दोमुहान से चाकंद तक) पर पेड़ों की कटाई के बदले वन विभाग से 70 एकड़ भूमि उपलब्धता
- फल्गु नदी में बोधगया से गयाजी होते हुए चाकंद तक फ्लाई ओवर का निर्माण।
मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने सभी प्रस्तावों पर जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने को कहा। तथा भरोसा जताया कि राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन के समन्वित प्रयास से पितृपक्ष मेला को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया जाएगा
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़।