
🚨 कानपुर में हिस्ट्रीशीटर शबलू पर सरेआम फायरिंग, 32 लाख की रंजिश में चला गोलियों का खेल – CCTV वीडियो आया सामने, दो बदमाशों को टांग में गोली मारकर दबोचा 🚨
कानपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां शहर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ऐजाजुद्दीन उर्फ़ शबलू पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है। ये सनसनीखेज फायरिंग की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ तौर पर बदमाशों को शबलू पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते देखा जा सकता है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस के मुताबिक, यह हमला 32 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर हुई रंजिश का नतीजा है। इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों हमलावरों — जीशान कुरैशी और फैसल — को मुठभेड़ के दौरान टांग में गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से हिरासत में ले लिया। दोनों का इलाज चल रहा है और आगे की पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर शबलू कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है और पुलिस की निगरानी सूची में शामिल है। हालांकि, उस पर इतने बड़े स्तर पर खुलेआम हमला होना, वह भी बाजार क्षेत्र जैसे इलाके में, शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
यह पूरी वारदात यह भी साबित करती है कि कानपुर में आपराधिक गिरोहों के बीच पैसों की रंजिश अब सरेआम खूनी खेल में तब्दील होती जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर दिया है।
📹 CCTV फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की टाइमलाइन बनाकर जांच शुरू कर दी है, और संभव है कि इस मामले में और भी नाम सामने आएं।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083