A2Z सभी खबर सभी जिले की

गोरमी बार्ड 15 कल्याण पूरा रोड़ पर हैं गड्ढे,गड्ढों में भरा है बरसात का पानी.

भिंड रिपोर्टर वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज़ गोरमी मैन बाजार से हरीछा, सांगोली मार्ग पर बार्ड 15में मैन रोड़ पर सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हैं. जिसमें बरसात का पानी भरे रहने के कारण अक्सर दुर्घटनायें होती रहतीं हैं. यहाँ से गुजरने वाले राहगीर और छात्र -छात्राएं हमेशा दुर्घटना के शिकार होते रहते है.रहवासियों की माने तो इस रोड़ पर रोज लगभग दो हजार के लगभग वाहन यहाँ से गुजरते हैं. कल्याणपुरा, राउपुरा, टिकरी, विजय गढ़,सिकरोदा, हरीछा, सांगोली आदि दर्जनों गाँवों के लोग इस रास्ते से निकलते हैं. रहवासियों का कहना है कि इन गड्ढों पर किसी भी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं है. रहवासियों अगर शासन प्रशासन ध्यान दे तो दुर्घटनाओं की शिकार होने वाली छात्राओं को बचाया जा सकता है.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!