
सरकार के अवर सचिव, गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार, पटना के निदेशानुसार आज गया जिला के 03 चौकीदार संवर्ग को अनुकम्पा के आधार पर उनके आश्रित को नियुक्ति पत्र जिला पदाधिकारी, गया श्री शशांक शुभंकर द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में दिया गया।
विदित हो कि 03 लाभार्थी, जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, वह निम्न प्रकार हैं :-
- श्री अनिल पासवान, पिता-स्व० सुरेश पासवान, मृत्यु की तिथि-22.06.2023 ग्राम-रंगा बिगहा, डाकघर-मऊ, थाना-टिकारी, जिला-गया
श्री जय प्रकाश पासवान, पिता-स्व० बिन्देश्वर पासवान, मृत्यु की तिथि-19.01.2024 निवासी ग्राम-सुरौंधा, डाकघर-पाई बिगहा, थाना-मेन, जिला-गया।
श्री संजय कुमार, पिता-स्व० कारू पासवान, मृत्यु की तिथि-11.06.2024 निवासी ग्राम-परसिया, डाकघर-नगवां, थाना-इमामगंज, जिला-गया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़