
गाजीपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा OBC, EBC एवं DNT वर्ग के विद्यार्थियों को टॉप क्लास एजुकेशन हेतु PM YASASVI Central Sector Scheme के तहत छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह योजना एनएसपी पोर्टल के माध्यम से संचालित की जा रही है, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। वहीं, त्रुटिपूर्ण आवेदन की जांच और संस्थान सत्यापन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 है।
इस योजना का लाभ वही छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं:
जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ₹2.50 लाख से कम हो।
जो अन्य किसी योजना से छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं कर रहे हों।
योजना के तहत:
🔹 कक्षा 9-10 के छात्रों को ₹75,000 प्रतिवर्ष,
🔹 कक्षा 11-12 के छात्रों को ₹1,25,000 प्रतिवर्ष की सहायता दी जाएगी।
छात्रवृत्ति का चयन पिछली कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट से किया जाएगा और यह प्रक्रिया स्वचालित होगी।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने गाजीपुर के सभी पात्र छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे योजना का लाभ उठाने हेतु निर्धारित तिथि तक http://yet.nta.ac.in पर आवेदन करें।
🎯 संक्षेप में मुख्य बिंदु:
योजना: PM YASASVI स्कॉलरशिप (OBC/EBC/DNT)
आवेदन शुरू: 2 जून 2025
अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2025
लाभ: ₹75,000 – ₹1,25,000 तक वार्षिक
आवेदन लिंक: http://yet.nta.ac.in
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज