A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेकृषिक्राइमक्रिकेटखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यखेलटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल

धमतरी – नगरी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बटनहर्रा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

ग्राम बटनहर्रा में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला ने मिलकर मनाई शाला प्रवेश उत्सव

प्राथमिक-माध्यमिक शाला बटनहर्रा में उल्लासपूर्वक मना “प्रवेश उत्सव”, अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम हुआ ऐतिहासिक

बटनहर्रा (धमतरी ) – शिक्षा का अलख जगाने वाले शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन इस वर्ष भी पूर्व वर्षों की भाँति बड़े ही धूमधाम, उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्रीमती हेमवती आनंद ठाकुर, प्राध्यापक, इतिहास विभाग, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय महाविद्यालय, धमतरी, तथा डॉ. आनंद ठाकुर, पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी धमतरी की उपस्थिति ने समारोह को गौरवमयी बना दिया।

विशेष अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य श्री आर. के. टंडन (संकुल राजपुर), ग्राम पंचायत बटनहर्रा के उपसरपंच, श्री गौतम साहू तथा ग्राम प्रमुख श्री ईतवारी साहू , दाबगांव के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिक जालम सिंह एवं देवसिंग ध्रुव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिससे वातावरण में ज्ञान का पावन आलोक फैल गया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ व तिलक के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। मंच से प्रेरणादायी उद्बोधन हुए, जिनमें प्राचार्य टंडन सर द्वारा विशेष रूप से शिक्षा की महत्ता, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और सामुदायिक सहभागिता पर बल दिया गया।

संस्था की ओर से मुख्य अतिथियों को मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सेवा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही, परंपरा का निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी ठाकुर दम्पति द्वारा बच्चों को स्टेशनरी, किताबें यूनिफॉर्म व नोटबुक्स वितरित गईं, जिसे पाकर बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता की चमक देखते ही बनती थी। इसी दौरान उनके द्वारा विगत शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा-5वी और 8वीं के केन्द्रीयकृत वार्षिक परीक्षा में संस्था से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राएँ क्रमश: राधिका नाग और मिनेश तारम को प्रशस्ति पत्र एवं सहयोग राशि भी देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिक श्री हेमलाल कुंजाम और श्री नरोत्तम साहु का प्रेरणादायी मार्गदर्शन भी विशेष रूप से प्राप्त हुआ।

शाला प्रंबधन समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार मरकाम तथा सभी सक्रिय सदस्यों तथा साथी युवाओं में राजकुमार देव, राघवेन्द्र ग्वाल, युवराज साहु , रितेश समुंद, गोलू साहू, शंभूलाल नाग ,मुकेश देव , तेजराम यादव , गिरधारी यादव, टूकेश देव , दिनेश ध्रुव , मुरारी यादव , प्रवीण नागवंशी , विश्वनाथ मरकाम , रत्तीराम मरकाम इत्यादि अनेकों की मौजूदगी व सहयोग से कार्यक्रम के सुचारू संचालन में निरंतर प्रगति होती रही। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता व जल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था बनाए रखने में श्रीमती उषा साहु , श्रीमती जवन्तीन बाई तथा श्रीमती कुमारी बाई का योगदान सराहनीय रहा।

संस्था के प्रधानपाठक श्री टूकेश्वर प्रसाद शेर , वरिष्ठ शिक्षक श्री पूनम चंद ठाकुर , शिक्षिका श्रीमती खंजना कश्यप तथा साथी शिक्षक विजय कुमार देवांगन एवं ओमशंकर चन्द्रवंशी ने अपने समस्त गैर शैक्षिक कर्मचारियों के सहयोग से बड़ी तत्परता के साथ कार्यक्रम के सफल संचालन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

संस्था की ओर से प्राथमिक शाला की प्रधानपाठिका श्रीमती गीता सोन ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए समस्त ग्रामवासियों और सहयोगी जनों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।

मध्यान्ह भोजन संचालनकर्ता गुलाब महिला स्व सहायता समुह के सदस्यों द्वारा इस अवसर पर विशेष स्वल्पाहार व स्वादिष्ट भोज की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिसमें सभी अतिथियों, अभिभावकों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों, शिक्षकों और युवाओं का अद्भुत सहयोग देखने को मिला, जिसने आयोजन को सफलतम बना दिया।

प्राथमिक व माध्यमिक शाला का यह संयुक्त आयोजन, शिक्षा की ओर एक मजबूत कदम सिद्ध हुआ। बच्चों में गजब का उत्साह और आत्मविश्वास झलक रहा था, मानो उनका स्वागत ज्ञान के मंदिर में नहीं, बल्कि एक सपनों की उड़ान में हो रहा हो।

शाला प्रवेश उत्सव न केवल शिक्षा का पर्व रहा, बल्कि यह समुदायिक एकता, सहयोग और संस्कारों का अनोखा संगम बन गया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि जब शिक्षा और समाज साथ चलते हैं, तो भविष्य स्वर्णिम बनता है।

CHANDRABHAN YADAW

BUREAU CHIEFVANDE BHARAT LIVE TV NEWS DISTT - DHAMTARI CHHATTISGARHCO. NO. 9907889655
Back to top button
error: Content is protected !!