
पिपरवार में असंगठित मजदूरों की मांगे को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समीप झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पिपरवार और खलारी के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा।पिपरवार क्षेत्र के बचरा रेलवे साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों की विभिन्न समस्या एवं उन्हें हाई पावर कमेटी का लाभ देने की मांग को लेकर यह धरना चल रहा है।इस संबंध मे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के लोगों ने बताया कि सोमवार 30 जून से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के द्वारा पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है।दो दिन बीत जाने के बावजूद किसी भी प्रकार का पहला अभी तक नहीं किया गया है,जिससे कार्यकर्ताओं के अलावा मजदूरों में आक्रोश देखा जा रहा है।वक्ताओं ने कहा कि खराब मौसम और झमाझम बारिश के बीच असंगठित मजदूर अपने परिजनो के साथ धरना स्थल में बैठे हैं, लेकिन प्रबंधन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।यदि जल्द प्रबंधन वार्ता के माध्यम से मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने वाले दिनों में कोयला खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग का कार्य भी बंद किया जाएगा।वक्ताओं ने कहा कि बचरा रेलवे साइडिंग में काम कर रही हेम्स कंपनी मजदूरों का शोषण करने का काम कर रही है।मजदूरों को उनके हक और अधिकार से वंचित रखा गया है।मजदूरों के साथ किया जा रहे शोषण को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि जब तक मजदूरों की समस्या का समाधान एवं हाई पावर कमेटी का लाभ नहीं दिया जाएगा,तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।इस मौके पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सिमरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र कुमार,रांची जिला संगठन मंत्री रतिया गंझू,रांची जिला उपाध्यक्ष दीपक महतो,चतरा जिला उपाध्यक्ष बिजय महतो, चतरा जिला प्रवक्ता अमर महतो,सरवन महतो,खलारी प्रखंड अध्यक्ष तोहिद अंसारी,बचरा दक्षिणी पंचायत अध्यक्ष कृष्णा यादव,रविंद्र महतो,बालेश्वर महतो,महेंद्र महतो,प्रदीप राम,बुटन महतो,विशेश्वर महतो,भोला महतो,सीटू महतो,राजेश ठाकुर,पूर्व मुखिया मीना कुमारी,शांति देवी,उमेश यादव,बुधनी देवी, किरण देवी,खुशबू देवी, आशीष शर्मा सहित काफी संख्या में असंगठित मजदूर मौजूद थे।