
पिपरवार मे हुई संयुक्त मोर्चा की बैठक, 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने का लिया गया निर्णय।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के पिपरवार क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार की शाम संयुक्त मोर्चा की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में 9 जुलाई को केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर प्रस्तावित एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में हड़ताल को सफल बनाने के लिए पिपावार क्षेत्र के सभी परियोजना कार्यालय एवं पीट ऑफिस में गेट मीटिंग, पीट मीटिंग एवं प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। संयुक्त मोर्चा के द्वारा सभी परियोजना में काम करने वाले कोयला मजदूरों के बीच जाकर मजदुरो को जागरूक करने के लिए बैठक करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में संयुक्त मोर्चा के सभी लोगों को एकजुट होकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई। साथ ही पिपरवार क्षेत्र में काम करने वाले सभी संगठित एवं असंगठित मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई।बैठक में मुख्य रूप से रविंद्रनाथ सिंह,अरविंद शर्मा,इस्लाम अंसारी, भीम सिंह यादव,विद्यापति सिंह, इकबाल हुसैन,कासिम उर्फ मुन्ना,मोहम्मद अब्दुल्ला, अनिल कुवंर,ऋषिकेश मिश्रा,कयूम अंसारी,अनिल सिंह,मोहम्मद रहमतुल्लाह, धनेश्वर गंझु,हरिवंश महतो, श्याम नारायण चौधरी,संतोष दास, राजकुमार,रामु गोप, मथुरा मंडल, श्याम सुंदर महतो,बिजेंद्र सिंह,लालेश्वर महतो सहित कई लोग मौजूद थे।