
बेलवाई — बाबा रणजीत शाह सरस्वती शिशु मंदिर, बेलवाई में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र एवं गांव के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक प्रेरणादायक पहल करते हुए “एक पेड़ मां के नाम” लगाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रबंधक दिलीप कुमार मोदनवाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रहित में दिए गए बलिदान को स्मरण करते हुए उनके विचारों और जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार मुखर्जी जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उसी भावना से हम सभी को प्रकृति और समाज के कल्याण के लिए भी जागरूक होना चाहिए।
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों ने यह निश्चय किया कि वे अपनी माता या मातृवत किसी महिला के सम्मान में एक-एक वृक्ष लगाएंगे, और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं उठाएंगे।
विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों, ग्रामवासियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को एक भावपूर्ण और प्रेरणादायक स्वरूप प्रदान किया। इस पहल से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, बल्कि समाज में मातृ सम्मान और कर्तव्यबोध की भावना भी विकसित होगी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतराम यादव,राजेश कुमार गिरी, अजय विक्रम सिंह,डाo
रमेश राजभर,पवन बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।