
शाहगंज (जौनपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहगंज के तत्वावधान में सोमवार को संचारी रोग जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को अधीक्षक डॉ. रफीक फारूकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य नागरिकों को संचारी रोगों से बचाव और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर डॉ. आर.बी. यादव, डॉ. राकेश, डॉ. संजीव, डॉ. हरिओम मौर्य, राजेश पांडे (एल.टी.), रंजीत (आईओ), आरती राय (एएनएम), प्रकाशिनी राय (एएनएम), WHO प्रतिनिधि अशोक यादव, मुख्य फार्मासिस्ट जे.पी. पांडेय सहित अन्य समस्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुज़री, जिसमें बैनर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई रखने, पानी उबालकर पीने, मच्छर से बचाव, और समय पर इलाज कराने जैसे अहम संदेश दिए गए।
डॉ. रफीक ने कहा कि बारिश के मौसम में संचारी रोगों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में जनजागरूकता ही सबसे प्रभावी बचाव है। रैली के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों और उपायों की जानकारी भी दी गई।