
जिला स्तरीय नेटबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया प्रतिभा
गोड्डा।
गांधी मैदान में जिला स्तरीय नेटबॉल का जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीपीओ वैद्यनाथ उरांव ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है। जिले में खेल का काफी अच्छा माहौल है। यहां के खिलाड़ी केवल जिला स्तर पर ही नहीं बल्कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं। यह गौरव की बात है। कम संसाधन में यहां के खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं। नेटबॉल खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी उम्दा देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि सफलता उन्हीं को मिलता है जो कभी असफल रहे थे। इसलिए असफल खिलाड़ी कभी नहीं घबराना नहीं। साथ ही टेरी माइंस हेड ने कहा कि खिलाड़ियों को मनोबल बनाए रखिए, व्यवस्थाएं खुद बन जाती है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराकर गोड्डा व देश का नाम रौशन करने की बातों पर बल दिया है।
जिला सचिव गुंजन कुमार झा ने बताया कि जिला के गांधी मैदान में आयोजित 16वीं सीनियर एंव 08वीं सबजूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का देर शाम समापन किया गया। वही, प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बसंतराय की टीम चैंपियन बनी। वहीं ,सीनियर बालक में बेथल मिशन स्कूल व सबजूनियर बालक में हॉप स्टार गोड्डा टीम ने बाजी मारी है। वहीं, बालिका में ब्लू स्टार गोड्डा की टीम बनी विजेता। समापन समारोह में एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, टेरी माइंस हेड रितेश तिवारी, गोड्डा एसबीआई के रीजनल व हेड ब्रांच मैनेजर शामिल होकर होकर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। प्रतियोगिता को सफल करने में राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी सहित सीनियर खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा है।