
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट गाजीपुर
गाजीपुर। सैदपुर तहसील में तैनात लेखपालों ने बुधवार को वेतन भुगतान में हो रही देरी और अनियमितताओं को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपा। इस दौरान लेखपालों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
लेखपालों के आरोप
लेखपालों का कहना है कि उन्हें समय से वेतन नहीं मिल रहा है। मई माह का वेतन जून के अंतिम सप्ताह में, जून माह का वेतन जुलाई के तीसरे सप्ताह में दिया गया, जबकि अगस्त का वेतन अब तक जारी नहीं हुआ है। इससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। प्रमुख त्योहार भी बेरंग बीते।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वेतन जारी करने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। साथ ही हलका आवंटन में मनमानी और पक्षपात का भी आरोप लगाया। लेखपालों ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।
लेखपाल संघ की मांगें
वेतन समय पर जारी किया जाए।
देरी से होने वाले नुकसान, जैसे बैंक लोन पर जुर्माना, की भरपाई की जाए।
अवैध वसूली और अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई हो।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
फिलहाल इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, लेखपालों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच की बात कही जा रही है।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राहुल मौर्य, परमानंद, बृजेश समेत कई लेखपाल मौजूद रहे।