
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, गुरूवार 21 अगस्त 2025-: =========///=======///==/=/=///=====/=/ प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बुलढाणा जिले के नांदुरा शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं स्थानीय अपराध शाखा की संयुक्त कार्यवाही में एक ही घर से 41 तलवारें जब्त की गई हैं। जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक नीलेश तांबे जी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नांदुरा, शाहीन कॉलोनी निवासी शेख वसीम सलीम के द्वारा मोटरसाइकिल पर अपने घर से अवैध तरीके से धारदार तलवारें बेचने का कार्य किया जाता है। जानकारी पर तुरंत ही खामगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना भेजी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपनी टीम और स्थानीय अपराध शाखा बुलढाणा पुलिस बल के साथ नांदुर के लिए रवाना हुए। जानकारी अनुसार पुलिस ने शेख वसीम सलीम को उसके घर के बाहर ही देखा। उस समय आरोपी शेख वसीम सलीम अपनी मोटरसाइकिल पर चावल की लंबी सी सफेद गठरी को रखकर जाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस उसके घर पर जाकर तलाशी ली। पुलिस की तलाशी के दौरान उसके घर से लगभग 82,000 रूपय मूल्य के 41 तलवारें पाई गई। इसके साथ ही आरोपी के द्वारा इस अपराध में उपयोग की जाने वाली पल्सर बाईक और उसका इस्तेमाल किया हुआ पुराना मोबाईल फोन ऐसे कुल 1,82,000 रूपय मूल्य का का सामान जब्त किया गया। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार इस मामले मे पुलिस ने आरोपी शेख वसीम सलीम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सेना अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नीलेश तांबे जी के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में इस विषय की जानकारी दी गई।