
पथरगामा डीएवी पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र हुए सम्मानित
गोड्डा।
पथरगामा डीएवी पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन

किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। बीडीओ ने छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह की शुरुआत में विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार महतो ने बीडीओ का स्वागत अंगवस्त्र और डायरी भेंट कर किया। उन्होंने बताया कि नर्सरी से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों में जो छात्र पी.ए.-1 परीक्षा में रैंक 1 से 5 के बीच आए हैं, उन्हें इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।
बीडीओ ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए साइंस प्रोजेक्ट्स की सराहना करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि पथरगामा जैसे दूरवर्ती क्षेत्र में भी शिक्षा के क्षेत्र में यह प्रगति देखकर हर्ष होता है। विद्यालय का अनुशासन और बच्चों की भागीदारी यह दर्शाता है कि यहां शिक्षा का स्तर अत्यंत सराहनीय है। बीडीओ ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आप सभी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें, सफलता निश्चित है। जो बच्चे इस बार पुरस्कृत नहीं हो सके हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। अगली बार मैं स्वयं आपको पुरस्कार देने आऊंगा। दौरान विद्यालय के प्राचार्य एन. जॉपका जॉय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।