[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनमौसममौसम और स्वास्थ्यराजनीतिराजनीति और प्रशासनरामगढ़लाइफस्टाइलव्यापारशिक्षासबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और राजनीतिसमाज और श्रमिक अधिकारसरायकेलास्थानीय समाचार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत में देशभक्ति का उल्लास चरम पर रहा।

श्री बंशीधर नगर प्रखंड ग्राम पंचायत कधवन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजकीय उच्चक्रमित मध्य विद्यालय कधवन में प्राचार्य सुरेंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से श्री बंशीधर नगर प्रखंड ग्राम पंचायत कधवन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजकीय उच्चक्रमित मध्य विद्यालय कधवन में प्राचार्य सुरेंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण लोग तथा अभिभावक उपस्थित थे। विद्यालय के छोटे बड़े नन्हे बच्चों ने ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों एवं नृत्य के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति भी की गई। इस मौके पर अनीत पांडे .निरुपमा कुमारी जायसवाल .सुनीता कुमारी. राकेश कुमार .दिलीप गुप्ता अभय कुमार .अशोक सिंह .अभय संदीप मिंज .वीरेंद्र तिर्की (प्रधानाध्यापक) (अध्यक्ष), मुनीर अंसारी सभा को संबोधित करते (प्रधानाध्यापक) सुरेंद्र शर्मा महोदय, आदरणीय शिक्षकगण, और मेरे प्यारे बच्चे और बच्चियों ग्रामीण जनता आप सभी को मेरा सादर प्रणाम।स्वतंत्रता दिवस आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं हमें अपने देश की आज़ादी के लिए लड़ने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए और उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए। आज हम 15 अगस्त को अपने देश की आज़ादी का जश्न मना रहे हैं। यह दिन हमें हमारे देश के लिए अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। आइए हम अपने देश को और अधिक मजबूत और समृद्ध बनाने का संकल्प लें। जय हिंद! जय भारत

काफी संख्या में ग्रामीण जनता अभिभावक मौजूद रहे हैं आदि उपस्थित थे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!