A2Z सभी खबर सभी जिले कीकृषिखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यगढ़वाझारखंडदेशमौसममौसम और स्वास्थ्यराजनीति और प्रशासनवन और पर्यावरणव्यापारसड़क परिवहनसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और श्रमिक अधिकारस्थानीय समाचार

मिलावटी मिठाई को लेकर एसडीएम की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी

बाजार समिति में गार्ड के आवास से 15 कुंटल मिठाई बरामद

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार की मिलावटखोरों और नकली मिठाई के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई के तीसरे दिन गुरुवार को उन्होंने शहर के अलग-अलग इलाकों में अवस्थित 10 मिठाई दुकानों में औचक छापेमारी की। जहां-जहां सड़ी गली या बदबू दे रही मिठाइयां पाईं गईं, उनको मौके पर ही कूड़े में रखवा दिया गया। साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, उन्होंने नगर परिषद और फूड सेफ्टी ऑफिसर को भी इस मामले में अपने स्तर से अभियान चलाने का निर्देश दिया।

*बाजार समिति में गार्ड के आवास में रखी थी डेढ़ टन मिठाई*मझिआंव रोड स्थित कृषि बाजार समिति में एक जर्जर भवन जिसमें बाजार समिति में काम करने वाले एक गार्ड का आवास था, उसमें औचक छापेमारी कर एसडीएम ने 15.5 कुंटल दोयम दर्जे की मिठाई जब्त की। यद्यपि उक्त छेना रसगुल्ला पैकेट बंद स्थिति में थे इसलिए उनको विनष्ट नहीं करवाया गया किंतु लगभग 80 रुपए किलो कीमत के इन रसगुल्लों को प्रथम दृष्टया घटिया दर्जे का मानते हुए उसे मौके पर ही जांच होने तक के लिए सील करवा दिया गया। बाजार समिति सचिव एवं उनके कर्मियों से पूछताछ के दौरान मालूम चला कि यह भंडारित मिठाई मनीष प्लास्टिक के प्रोपराइटर मनीष कुमार की है। जब उनसे पूछा गया कि उनकी यह मिठाई यहां के गार्ड के आवास पर चोरी छुपे से छुपा कर क्यों रखी हुई है तो इसका जवाब बाजार समिति के पदाधिकारी और कर्मचारी नहीं दे पाए। एसडीएम ने मनीष प्लास्टिक को बाजार समिति में आवंटित दुकान रद्द करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि बाजार समिति में दुकान कृषि उत्पादों की खरीद बिक्री के लिए है न कि नकली मिठाइयों को बेचने के लिए, इसलिए निर्देश दिया गया कि वे नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इस दुकान आबंटन को रद्द करने की कार्रवाई करें।

दूसरी ओर मनीष प्लास्टिक के यहां से एक दिन पूर्व मिली एक कुंटल अस्सी किलो खराब मिठाई को आज नगर परिषद के माध्यम से विनष्ट और निस्तारित करवा दिया गया।

*मझिआंव मोड़ और बस स्टैंड में छापेमारी*

एसडीएम में मझिआंव मोड और बस स्टैंड परिसर के चारों ओर अवस्थित कुल 10 मिष्ठान्न दुकानों में छापेमारी की। इन में से लगभग आधा दर्जन दुकानों में नकली और खराब हो चुकी मिठाई बड़ी मात्रा में मिली, जिसमें से लगभग 70 किलो मिठाई उन्होंने मौके पर ही नष्ट करवा दी। आश्चर्य की बात यह है कि बस स्टैंड और उसके आसपास जितने भी दोयम दर्जे की मिठाइयां बिकती हुई पाई गईं उन सब का स्रोत उस परमपुरी प्लास्टिक दुकान से संबंधित था जिस पर कल कार्रवाई की गई थी।

 

*जीएसटी विभाग के पदाधिकारी भी हुए रेस*

एसडीएम द्वारा गढ़वा में बड़ी मात्रा में यूपी और बिहार से आई मिठाइयों की जब्ती की खबर सुनकर डाल्टेनगंज से जीएसटी विभाग के वरीय पदाधिकारी भी गढ़वा पहुंचे। उन्होंने इन दुकानदारों की अपने स्तर से जांच शुरू की है कि सार भर में करोड़ों रुपए की मिठाई अन्य राज्यों से लाने वाले ये बड़े कारोबारी कहीं जीएसटी की चोरी तो नहीं कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!