रक्षाबंधन पर योगी सरकार का रिकॉर्ड, सिर्फ 2 दिन में 50 लाख यात्रियों ने की बस यात्रा
प्रदेश की लाखों बहनों ने उठाया योगी सरकार की निशुल्क यात्रा का लाभ
8 अगस्त को 19.5 लाख, 9 अगस्त को 31.7 लाख यात्रियों ने किया सफर
कुल यात्रियों में 70 प्रतिशत तक यात्री निशुल्क यात्रा सुविधा से हो रहे लाभान्वित
तीन दिनों में 75 लाख से अधिक यात्रियों के यात्रा करने का अनुमान
मुस्लिम समुदाय की बहनों ने भी उठाया सीएम योगी की सुविधा का लाभ
गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर समेत 10 स्टेशनों पर रहे विशेष इंतजाम
परिवहन निगम ने प्रमुख बस स्टेशनों पर विशेष ड्यूटी और अतिरिक्त बसें लगाईं
1800 किमी संचालन पर चालकों-परिचालकों को दिया जा रहा ₹1200 प्रोत्साहन
है
लखनऊ
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के लिए शुरू की गई निःशुल्क बस यात्रा योजना ने इस बार यात्री संख्या के नए कीर्तिमान बनाए हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस सुविधा को देखते हुए रात 12 बजे तक इसके 75 लाख यात्रियों का रिकॉर्ड बनाने की संभावना है। परिवहन निगम के अनुसार इसमें 70 प्रतिशत तक वह यात्री हो सकते हैं, जिन्हें सरकार की ओर से निशुल्क यात्रा का लाभ दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश की माताओं और बहनों को बड़ी सौगात देते हुए 8 से 10 अगस्त तक परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है। इसमें महिलाओं के साथ एक सहयात्री को भी यह सुविधा दी जा रही है।
*3 दिनों में 75 लाख यात्रियों के सफर का अनुमान*
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के अनुसार सामान्य दिनों में निगम की बसों में प्रतिदिन 14-15 लाख यात्री सफर करते हैं, लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर्व के शुरुआती दो दिनों में ही यह आंकड़ा 50 लाख से अधिक पहुंच गया। इनमें लगभग 70 प्रतिशत महिला यात्री थीं, जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी की ओर से दिए गए 66 घंटे के ‘सम्मान के तोहफे’ का लाभ लिया। एमडी सरवर ने बताया कि 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से ही बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ रही। पहले दिन यानी 8 अगस्त को 19.5 लाख से ज्यादा लोगों ने यात्रा की, जो सामान्य दिनों की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक था। रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को तो यह संख्या 31.7 लाख के पार पहुंच गई, जो सामान्य दिनों की तुलना में 210 प्रतिशत से अधिक रही। तीसरे दिन 10 अगस्त को दोपहर 12.50 बजे तक ही 13 लाख यात्री सफर कर चुके थे और रात 12 बजे तक यह संख्या 25 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। इस तरह तीन दिनों में 75 लाख से अधिक लोग बसों में यात्रा करेंगे, जो परिवहन निगम के इतिहास में अभूतपूर्व संख्या है।
*चलाई गईं अतिरिक्त बसें, तैनात रहे सभी कर्मचारी*
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बार 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त मध्यरात्रि 12 बजे तक महिलाओं और बेटियों के लिए सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस अवधि में जरूरत के अनुसार अतिरिक्त बसें चलाई गईं और समस्त अनुबंधित बसों को भी संचालन में लगाया गया। प्रमुख बस स्टेशनों — गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर एवं इटावा — पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए विशेष ड्यूटी और अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई। उन्होंने यह भी बताया कि चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन राशि देने की योजना लागू की गई है, जिसमें 1800 किलोमीटर संचालन पूर्ण करने पर ₹1200 का भुगतान और 6 दिनों तक लगातार कार्य करने पर अतिरिक्त ₹0.55 प्रति किलोमीटर दिया जाएगा। वहीं तकनीकी कर्मचारियों को भी प्रतिदिन उपस्थित रहने पर एकमुश्त ₹500 की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। संचालन व्यवस्था बेहतर बनाए रखने वाले कार्मिकों और पर्यवेक्षकों को भी ₹5000 प्रति स्टेशन के हिसाब से सम्मानित किया जाएगा।
*बहनों ने योगी भाई को दिया धन्यवाद*
इस सुविधा का लाभ पाने वाली प्रदेश की लाखों महिलाओं ने इस तोहफे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की यह पहल सिर्फ एक यात्री सुविधा नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और सम्मान का प्रतीक है, जिससे न केवल रक्षाबंधन पर्व की खुशियां बढ़ी हैं, बल्कि करोड़ों महिलाओं को सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक यात्रा का भरोसा भी मिला है। झांसी बस डिपो से यात्रा करने वाली संध्या ने कहा कि योगी सरकार ने यह अच्छा कदम उठाया है। इससे महिलाओं को काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मुरादाबाद बस डिपो पर महिला यात्री जीतू ने कहा कि इस पहल से लाखों बहनों को लाभ हो रहा है, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक शुक्रिया। योगी सरकार की सुविधा का लाभ हिंदु समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय की बहनों ने भी उठाया। उन्होंने भी एक सहयात्री के साथ निशुल्क यात्रा की और योगी सरकार का धन्यवाद दिया।
विगत 8 वर्षों में 1.23 करोड़ बहनों को मिला मुफ्त सफर का लाभ
2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शुरू हुई रक्षाबंधन पर माताओं-बहनों के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की योजना बीते आठ वर्षों में नारी सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का प्रतीक बन गई है। इन 8 वर्षों में 1,23,30,194 महिलाओं को इसका लाभ मिला है, जिसके लिए सरकार ने ₹101.42 करोड़ का आर्थिक बोझ वहन किया। इन वर्षों में 2023 में सर्वाधिक 29 लाख से अधिक महिलाओं ने निशुल्क यात्रा की। यह सुविधा खासकर ग्रामीण, पिछड़े और निम्न आय वर्ग की महिलाओं के लिए “सम्मान का तोहफा” साबित हुई है, जिससे उन्हें सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक यात्रा का अवसर मिला। रक्षाबंधन को भावनात्मक और पारिवारिक जुड़ाव के साथ मनाने का यह अनूठा प्रयास दर्शाता है कि योगी सरकार महिला कल्याण को केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं रखती, बल्कि उसे ज़मीन पर उतारकर महिलाओं की गरिमा और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।
दिल्ली में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन — संसद से चुनाव आयोग तक मार्च, SIR और वोट चोरी के मुद्दे पर अखिलेश यादव सड़क पर उतरे, धरना जारी
11/08/2025
श्री नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते मे बढ़ी दर पर राशि हस्तानंत्रण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम जिला पदाधिकारी गया की अध्यक्षता मे आयोजित की गईं l
11/08/2025
कानपुर में सेक्स वीडियो से ब्लैकमेल का खौफनाक अंजाम — आधी रात बुलाकर प्रेमी संग मिलकर युवक की हत्या, पिता भी गिरफ्तार
11/08/2025
मेरठ में मीट-मुर्गा व्यापारी की दबंगई — बकाया मांगने पर कर्मचारी को बेल्ट से पीट-पीटकर अधमरा किया, वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में
11/08/2025
फतेहपुर में विवादित स्थल पर बड़ा बवाल — बैरिकेड्स तोड़कर घुसी हजारों की भीड़, मंदिर-मकबरे के दावे पर बवाल, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर
11/08/2025
लुधियाना पंजाब श्री हिन्दू न्याय पीठ द्वारा संचालित दीवान टोडरमल सेवा रसोई के पांचवे स्थापना दिवस समारोह में मशहूर हास्य कवि दिनेश बावरा ने बांधा शमा दर्शकों ने लगाए हंसी के ठहाके माहौल हुआ खुशनुमा… पानी बचाने का दिया संदेश
11/08/2025
9वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर! अब किताबें सामने रखकर दे सकेंगे परीक्षा, CBSE का अहम फैसला, क्या है ‘ओपन बुक’ पद्धति?
11/08/2025
गाजीपुर और बलिया मार्ग 16 घंटे जाम रहा, फंसे रहे वाहन
11/08/2025
गरौठा कोतवाली क्षेत्र के चंद्रपुरा में मिली 18 वर्षीय युवती की लाश
11/08/2025
ग्राम नाका पिंडरई में भुजलिया महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और परंपरा के साथ हुआ संपन्न।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!