
धमतरी-नगरी:-में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी दिखे अपने सांस्कृतिक वेशभूषा में….
धमतरी नगरी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नगरी क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत नगर की दंतेश्वरी मंदिर में पूजन अर्चनाकर भाव्य रैली निकाली गई जिसमें क्षेत्र समूचे आदिवासी सम्मिलित हुई यह रैली नगरी की प्रमुख मार्ग से होते हुऐ बजरंग चौक होकर सभा स्थल कृषि मंडी पहुंची रैली मे एक तीर एक कमान सब आदिवासी एक समान के नारे लगाए गए इसके बाद सभा की शुरुआत हुई बुड़ा देव के पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई अतिथियों का सम्मान मंच में स्वागत सम्मान किया गया किया गया सुदूर वनांचल क्षेत्र से पहुंचे आदिवासी अपनी लोक विधा से एवं आदिवासी संस्कृति की वेशभूषा से साज सज्जा के साथ सज कर मंच पर अपनी कला की प्रस्तुति दी।
रेला पाटा नृत्य कर अपनी संस्कृति को दिखाया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंबिका मरकाम विधायक सिहावा विधानसभा ने बताया जल जंगल जमीन हमारी विरासत है इसे हमेशा हमें सुरक्षित रखना है साथ ही कहा नई पीढ़ी से कहा हमें आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा की जरूरत है हमें उच्च स्तर तक शिक्षा ग्रहण करना चाहिए साथी समाज के लिए युवाओं को निरंतर आगे आकर अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़नी होगी इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे हैं।
उमेश देव सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी विशिष्ट अतिथि श्रवण मरकाम, लक्ष्मी ध्रुव, पिंकी शिवराज शाह पूर्व विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र महेश गोटा अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई महेश रावटे रूपेंद्र नगरची देवनाथ नेताम रामनारायण नागरची विशेष अतिथि टिकेश्वर ध्रुव, सुरेंद्र ध्रुव, रेन लाल देव, श्रवण शोरी, रंजीत सोम, दयाराम वेडकार, जीवन लाल नाग, राम प्रसाद मरकाम, छेद प्रकाश कोशिल, के आर बोघरिया, मंगिया राम चनाप, पीलाराम नेताम बुद्ध लाल नेताम बंसी श्रीमाली हृदय लाल नाग अजय ध्रुव प्रेमलता नागवंशी, प्रेम सिंह सलाम, शशि ध्रुव, पुष्पा देवी मांडवी, प्रमोद कुंजाम, श्रीधन सोम, कलावती मरकाम, प्रभा नेताम, मौसमी मांडवी, ईश्वर नेताम, मुनेंद ध्रुव, शिवनाथ मरकाम, सत्यवती नेताम, सोन राज वट्टी, राधिका नेताम, शंकर लाल देव, अंबिका ध्रुव. देवचरण ध्रुव. युवा प्रभाग अध्यक्ष संतराम नेताम, पोखन नेताम, गरिमा ध्रुव, नरसिग मरकाम, वेद प्रकाश मांडवी एवं समस्त सामाजिक गण उपस्थित रहे।