
*सेवर जेल में कैदी की मौत परिजनों का हंगामा*
*भरतपुर* : जिले की सेवर जेल में एक कैदी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान चेतपाल के रूप में हुई है, जिसकी मौत के बाद उसके परिजनों ने सेवर जेल के बाहर जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि चेतपाल को 7 अगस्त को ही अवैध शराब बेचने के एक मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। उनकी बहन शनिवार को राखी बाँधने भी गई थी। जब आज सुबह परिजन उससे मिलने पहुँचे तो उन्हें बताया गया कि चेतपाल की मौत हो गई है।
परिजनों ने बताया कि चेतपाल के हाथों पर चोट के निशान हैं, जिससे उन्हें संदेह है कि पिटाई की वजह से उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जाँच जारी है।