A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादबोकारोमौसममौसम और स्वास्थ्यराजनीति और प्रशासनरामगढ़व्यापारशिक्षासड़क परिवहनसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और श्रमिक अधिकारसरायकेलास्थानीय समाचार

एसडीएम ने सदर अस्पताल का देर रात किया औचक निरीक्षण

रोस्टर के अनुसार अनुपस्थित महिला चिकित्सक को कारणपृच्छा का निर्देश

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार ने बीती देर रात गढ़वा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की समीक्षा की तथा मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।


निरीक्षण के क्रम में आपातकालीन सेवाएं बेहतर और सुचारू ढंग से संचालनात्मक पाई गईं। परिसर की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, विधि व्यवस्था आदि संतोषजनक मिली। किंतु निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर प्रतिमा कुमारी रोस्टर ड्यूटी के समय अनुपस्थित पाई गईं, जिस पर एसडीएम ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए अस्पताल उपाधीक्षक को उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है।


निरीक्षण के उपरांत एसडीएम संजय कुमार ने अस्पताल उपाधीक्षक को एक पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि अस्पताल के संचालन में नियमित उपस्थिति, अनुशासन एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए उनसे गंभीर प्रयास करने को कहा है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की जानबूझकर लापरवाही अस्वीकार्य होगी। आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
एसडीएम द्वारा दवा भंडारण एवं वितरण और विभिन्न वार्डों में मरीजों को दी जा रही सेवाओं की भी सरसरी तौर पर जांच की ।
विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों/ संस्थानों के प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मियों को अपने संस्थान का पहचान पत्र पहनकर ही सदर अस्पताल में ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई मामूली कमियों के आधार पर मौके पर मौजूद चिकित्सकों एवं पैरा स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक सुझाव और निर्देश दिए गए।

Back to top button
error: Content is protected !!