
आज दिनांक 28.07.2025 को गयाजी अंतर्गत घुघरी टांड़ स्थित मानव भारती नेशनल स्कूल में प्रमंडल स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर सुश्री रजिया इदरीसी (उपनिदेशक मगध प्रमंडल), श्री एच के सिन्हा(प्रधानाध्यापक गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक गया), डॉ नूतन सिंह (प्रधानाध्यापिका मानव भारती नेशनल स्कूल), श्री संजय कुमार सिंह(निदेशक मानव भारती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस), श्रीमती शुभलक्ष्मी ज्योति(सहायक वन संरक्षक,गयाजी), वन क्षेत्र पदाधिकारी, शिक्षकगण, एवं अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सुश्री रजिया इदरीसी ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री का अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत एक सामूहिक प्रयास है जो हमें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराती है और हमें एक बेहतर और स्वस्थ भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्य, विद्यार्थियों, अधीनस्थ वनकर्मी एवं शिक्षकगण के साथ शपथ लिया और आग्रह किया कि अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय निकालकर प्रतिदिन एक पौधा अवश्य लगाए एवं उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करें। “वृक्ष रक्षति रक्षित:” के संतुलन को बनाए रखने की भी अपील की।
श्री एच के सिन्हा ने सभी गणमान्य को संबोधित करते हुए कहा कि जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली माता को देते है इतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली माता समान वृक्ष को भी देने की जरूरत है। इससे मां का सम्मान तो होता ही है साथ साथ धरती मां की भी रक्षा होती है। वनों के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन मिल के पत्थर साबित होते है।
श्रीमती शुभलक्ष्मी ज्योति जी ने वहां मौजूद सभी गणमान्य एवं विद्यार्थियों से इस महोत्सव में शामिल होकर अधिक से अधिक पौधा लगाकर इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया। उन्होंने अश्वत (पीपल) वृक्ष की चर्चा की जिसका उल्लेख हिंदू धर्म के पवित्र ग्रन्थ “गीता” में मिलता है और इसी वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
प्रधानाध्यापिका डॉ नूतन सिंह ने ऐसे आयोजन को बहुत सराहा और सभी का आभार प्रकट किया और आग्रह किया कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए जिससे जन मानस के अंदर प्रकृति से प्रेम और सजगता की भावना उत्पन्न हो।
विद्यालय के प्रांगण में गणमान्य के द्वारा 20 से अधिक वृक्ष लगाए गए जिसकी रक्षा की जिम्मेदारी वनकर्मी और विद्यार्थियों ने ली है। विद्यार्थियों के बीच भी लगभग 200 पौधे बाटे गए जिसे वो अपने घर ले जाकर लगाएंगे और उसकी रक्षा करेंगे।
वन महोत्सव 3 माह तक चलने वाला राजव्यापी अभियान है जिसके तहत वर्ष 2025-26 में 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। लक्ष्य है कि हरित आच्छादन को 15.05% से बढ़ाकर 2028 तक 17% किया जाए। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता संवर्धन और जलवायु परिवर्तन से निपटना है।
यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि वह बीज है जो आने वाले समय में संवेदना, संरक्षण एवं पर्यावरण प्रेम के घने वृक्ष का रूप लेगा।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़