
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे(पेंड्रावन)बिलाईगढ़, 28 जुलाई//थाना बिलाईगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 07 स्थित पुराना मंगल बाजार क्षेत्र में एक शराब कोचिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6 लीटर 400 मिलीलीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 650 रुपये आंकी गई है।झोपड़ी के बाहर कर रहा था अवैध शराब की बिक्री
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजय वासुदेव पिता परदेशी वासुदेव (उम्र 32 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 07, बिलाईगढ़, अपनी झोपड़ी के बाहर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बेच रहा है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी के निर्देश पर टीम द्वारा मौके पर छापामार कार्रवाई की गई।
छापे के दौरान आरोपी को मौके से रंगे हाथ अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से शराब जब्त कर उसे 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
कार्यवाही में इन अधिकारियों की रही भूमिका
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक शिव कुमार धारी, प्रधान आरक्षक किशोर खटकर, प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, आरक्षक हेमंत जाटवर, कमल कुर्रे एवं समस्त थाना बिलाईगढ़ स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
बिलाईगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।