
एक माह पहले गुमसुदा महिला की कंकाल थाने से मात्र दो-तीन किलो मीटर की दूरी पर मिलने से दहशत।
पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
धमतरी – बोराई – एक माह पहले गुमशुदा महिला का कंकाल बोराई थाना से मात्र 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर जंगलों में मिलने से गांव में दहशत का माहौल है.कंकाल में लिपटे कपड़ों से परिजनों लापता महिला के कंकाल की शिनाख्त की .समाजसेवी सन्नी छाजेड ने बोराई पुलिस पर महिला को ढूंढने में लापरवाही का आरोप लगाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोराई निवासी, लगभग 50 वर्षीय महिला बसंता नेताम, पिछले एक माह से अचानक घर से लापता हो गई, बताते हैं कि महिला की यह मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. गुमशुदा महिला की रिपोर्ट बोराई थाने में परिजनों द्वारा की गई थी. थाने से मात्र दो से तीन किलोमीटर की दूरी में जंगल में मानव कंकाल होने की जानकारी चरवाहों ने पुलिस को दी. कंकाल में जो कपड़े लिपटे मिले उससे अंदाज लगाया जा रहा है कि यह कंकाल वही लापता महिला की है…