
पंचायत सहायक भर्ती 2017 की जांच अधिकारियों द्वारा गलत तथ्य पेश कर जांच को किया प्रभावित
देवगढ़ जिला राजसमंद राजस्थान
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, ,,,,,
पंचायत सहायक भर्ती 2017 में ब्लॉक देवगढ़ के PEEO राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगावास( देवगढ़ )में पंचायत सहायक भर्ती में PEEOएवं अध्यापकों द्वारा अनुभव के गलत अंक देकर वरीयता सूची को प्रभावित किया ,गया जिसकी रिपोर्ट परिवादी केसर सिंह S/oवीरम सिंह निवासी कुंडेली द्वारा दी गई परंतु आज दिनांक तक राहत नहीं मिली परिवादी द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार भी जांच नहीं कर गलत तथ्य पेश किया गया एवं जिला कलेक्टर राजस्थान द्वारा 2022 जांच के आदेश दिया परंतु जांच अधिकारी PEEदोलपुररा एवं PEEO विजयपुरा द्वारा की गई परंतु उसे जांच में भी तथ्य उजागर किए परंतु उन तथ्यों को तत्कालीन PEEOद्वारा मौखिक वार्ता से उनको अंकों की गलत ढंग से पेश किया गया ! इसको अभी तक जांच नहीं की गई इसका प्रार्थना पत्र 15 5 2025 को कलेक्टर महोदय को दिया परंतु आज दिन तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई न हीं किसी प्रकार की राहत मिली प्रार्थी को कब तक मिलेगी राहत ।
संवाददाता हीरालाल देवगढ़