
Press Note
Chattisgarh
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा
मुख्यालय छत्तीसगढ़ी भवन
ठाकुर प्यारेलाल सिंह मार्ग
हांडीपारा रायपुर (छग)
मो.9827150001
जिला कार्यालय
छत्तीसगढ़ी भवन
अपना मार्केट महासमुंद( छग )
मो.9009087379
महासमुंद 21जुलाई 2025। एसडीएम महासमुंद ने अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड के सशर्त डायवर्सन स्वतः निरस्त होने पर बनाया प्रशासनिक टीम सत्याग्रही किसानों की हुई जीत, सत्ताधारी भाजपा कांग्रेस के मुंह में तमाचा, आर्थिक लाभ लेकर अवैध फैक्ट्री चलाने का काम कर रहे हैं अधिकारी – राज्य आंदोलनकारी अनिल दुबे
संलग्न – एसडीएम महासमुंद द्वारा बनाए गए टीम की कापी
अशोक कश्यप
राज्य आंदोलनकारी
जिला संगठन प्रभारी
सत्याग्रह आंदोलनकारी प्रभारी
मो.9009087379
प्रति,
श्री योगेश्वर राजू सिन्हा
विधायक महासमुंद विधानसभा क्षेत्र
विषय - महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के
तुमगांव,खैरझिटी,कौआझर मालिडीह में अवैध रूप से स्थापित हो रहे अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट को हम आंदोलनकारी हजारों- हजार महासमुंद के मतदाता अवैध साबित किए हैं,पौने दो वर्ष में आपको लगातार इसकी लिखित प्रमाणित दस्तावेज के साथ सूचना दी गई है इस अवैध काम में आप शामिल हैं स्थिति आम जनता के सामने स्पष्ट करने बाबत।
महोदय,
छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा 25 फरवरी 2022 से लगातार विश्व धरोहर शिरपुर परिक्षेत्र बचाने आंदोलनरत है।पूर्व में कांग्रेस के विधायक फैक्ट्री के गोद में बैठ गए थे। वर्तमान भाजपा विधायक आप पौने दो वर्ष से लगातार आंदोलनकरियों को आश्वासन देते रहे हैं कि मैं स्वयं सत्याग्रह स्थल पर आऊंगा अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सारे गलत कामों को बंद करने का पहला करूंगा। परंतु सत्याग्रही किसान जनता के साथ आने के बजाय अवैध कंपनी के प्रबंधन से मिल बैठे।हम हस्ताक्षर कर्ता विधायक से इस्तीफा मांगते हैं। दो बिंदुओं पर (1)अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के साथ एक और अवैध कंपनी उसके अंदर नूतन आयरन एवं पावर लिमिटेड भी है जिसे भी आंदोलनकारी ने उजागर किया है।(2)विधानसभा क्षेत्र के मतदाता किसानों का फसल खराब होने के साथ ही बच्चे,पशु जीवन, पर्यावरण खराब हो गया है।माननीय उच्च न्यायालय ने किसानों की याचिका पर किसानों को जीत दिलाई है। जिसका परिपालन नहीं कराने पर जिलाधीश महासमुंद को अवमनाना का आरोपी बनाया है।इसके साथ ही आपने विधायक बनते ही शपथ ली है कि आप शासन और क्षेत्र के विकास, जनता के लिए कार्य करेंगे।अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट द्वारा शासकीय भूमि,काबिल काश्त भूमि,सिंचाई विभाग की भूमि,नेशनल हाईवे की भूमि, वन भूमि,किसानों की भूमि,छसपा किसान मोर्चा की भूमि पर अवैध कब्जा कर संचालित कर रहा है क्या आपने एक बार भी इस बात को विधानसभा में उठाया है या कलेक्टर महासमुंद से बात किया है या एसडीएम को लिखित में कार्यवाही करने निर्देशित किया है ? साढे तीन साल में गैर औद्योगिक क्षेत्र खैरझिटी कौँआझर में 15 से 18 कारखाने अवैध रूप से लगाए जाने की योजना थी जिसको राज्य आंदोलनकारी किसानों ने सड़क में आकर लड़कर रोका।सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जरूर सत्याग्रह में आकर बैठी हैं और अवैध कंपनी को अवैध कहने का सहज दिखाई है। तुमगांव में 21 मई 2025 को क्षेत्र के पीड़ित किसान, किसान मोर्चा के साथ बैठक कर 15 दिन के अंदर पूरे दाम कम से आंदोलन करने का वादा करके मतदाताओं से मुंह छुपाए बैठ गई हैं। क्षेत्र की जनता विश्व धरोहर सिरपुर बचाने हर संवैधानिक कदम उठाने के लिए संघर्षरत है।यह आवेदन आपको खुली चुनौती है आप अवैध कारखाना के साथ हो या मतदाताओं के साथ हो जनता के सामने स्थिति स्पष्ट करें।ज्ञात रहे 08 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने सैकड़ो महासमुंद के मतदाताओं से वादा किया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का परिपालन कराऊंगा और तहसील न्यायालय तुमगांव में प्रकरण दर्ज करवा दिए।राज्य आंदोलनकारी पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं इस आंदोलन से महासमुंद भाजपा की जड़े समाप्त होगी और पूंजीपतियों की सरकार बीजेपी है यह प्रमाणित हो गया है।विश्व धरोहर सिरपुर का यह आंदोलन पूरे छत्तीसगढ़ में घूमेगा और सत्ताधारियों को सत्ता से मुक्त कराएगा। ज्ञात रहे किसान लेहवी आंदोलन स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल कौशिक,जीवनलाल साहब जैसे महासमुंद के भूमि पुत्रों ने किया था। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे जिन्हें आप बालपन से जानते हैं उनके नेतृत्व पर आंदोलन हो रहा है।इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार मीसाबंदी लोकतंत्र सेनानी परिवार अगली पंक्ति के नेतृत्व कर्ता हैं।आप अपने विवेक से चंद आर्थिक लाभ के लिए आपके क्षेत्र में स्थापित हो रहे अवैध फैक्ट्री को तत्काल कार्रवाई करने या उसके साथ सम्मिलित होने का अपना अभीमत जनता के सामने जारी करें।प्रदेश के महासमुंद विधायक गुमशुदा पोस्ट से ही विचलित होकर गांव के 12- 13 साल के बच्चे मासूमों को भाजपा मंडल अध्यक्ष के शिकायत पर थाने ले जाकर तंग किया जा रहा है जो सत्ता के दुरुपयोग का प्रकरण है।थाना तुम गांव करणी कृपा निर्णय चौधरी थाना तुमगांव हो गया है।नेशनल हाईवे पर समानांतर अवैध रोड बनाने पर लगातार प्रमाणित शिकायत करने के बाद भी थाना कार्यवाही नहीं कर पाया है।लेकिन लोकतंत्र में सत्ताधारी दल के इशारे पर विधायक के कहने पर मासूम बच्चों को तंग कर रहा है। यह पोस्टर वाला कार्य राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ी भवन ठाकुर प्यारेलाल सिंह मार्ग हांडीपारा रायपुर के द्वारा किया गया है। जो भी कार्यवाही करना है उन पर किया जावे मासूम बच्चों को तंगाना बंद करें।यह है छत्तीसगढ़ सरकार की ताकत।
यह जानता है सब जानती है।
अतः प्रस्तुत आवेदन पर सात दिवस में अपना लिखित अभिमत दें और जनता के सामने भी सार्वजनिक करें। नहीं तो आप करणी के कृपा हैं यह माना जाएगा।
प्रतिलिपि –
(1) माननीय जेपी नड्डा
राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नई दिल्ली
(2) माननीय किरण देव
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़
(3) श्रीमान डीजीपी छत्तीसगढ़ रायपुर
(4) श्रीमान पुलिस अधीक्षक
जिला महासमुंद
सत्याग्रह आंदोलनकारी किसान
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा
Vande bharat live tv news,nagpur
Editor
Indian Council of press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur – 440015