
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर शनिवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी प्रखंड का दौरा करते हुए अनुमंडल कार्यालय श्री बंशीधर नगर, प्रखंड -सह- अंचल कार्यालय नगर ऊंटारी एवं नगर पंचायत कार्यालय श्री बंशीधर नगर का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित कार्यालय प्रधान एवं उनके अधीन अन्य पदाधिकारियों , कर्मियों को अपने-अपने कार्यालय में दैनिक उपस्थिति निश्चित रूप से दर्ज करते हुए सरकारी कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त सभी कार्यालयों की उपस्थित पंजी मंगाई गई एवं कर्मियों को बुलाकर बातचीत किया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित पाए गए। इस अवसर पर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में आए हुए ग्रामीणों से भी उपायुक्त ने संवाद कर उनके समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने पाया कि प्रखंड -सह- अंचल कार्यालय, नगर ऊंटारी के कार्यालय परिसर में ही छात्रों के लिए सरकारी योजनाओं के तहत वितरण किये जाने वाले साईकल असेंबल की जा रही है, जिसे प्रखंड परिसर के शालीन वातावरण के विरुद्ध मानते हुए इसे अनुचित ठहराया और कड़ी आपत्ति जताई, साइकिल फिटिंग का कार्य किसी अन्य स्थान पर करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सरकारी कार्यालयों के परिसर में गंदगी एवं अव्यवस्था नहीं फैलाने एवं कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया।
उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड, अंचल तथा अन्य सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण आगे भी लगातार किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान यदि कोई भी कर्मी या पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए अथवा कार्यों में लापरवाही बरती गई तो निश्चित रूप से उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कार्यालय में ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध ढंग से सभी सरकारी कार्यों का निष्पादन किया जाए।