
समाधान दिवस में लापरवाही: कुर्सी पर सोती मिलीं समाज कल्याण अधिकारी, वीडियो वायरल
फिरोजाबाद।
जनपद फिरोजाबाद की शिकोहाबाद तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक हैरान करने वाला दृश्य सामने आया। कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण अधिकारी रामरति अपनी कुर्सी पर सोती हुई नजर आईं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वाकया उस समय हुआ जब जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में समाधान दिवस चल रहा था। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी रामरति कुर्सी पर गहरी नींद में थीं। जैसे ही जिलाधिकारी कार्यक्रम स्थल से जाने लगे, वह अचानक हड़बड़ाकर उठ गईं।
इस घटना ने प्रशासनिक बैठकों में अधिकारियों की सजगता और कर्तव्यनिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे सरकारी तंत्र की उदासीनता बताया है, तो कुछ ने कार्रवाई की मांग की है।