
धनबाद
कतरास :बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी डॉ माइकेल राज एस बाघमारा एसडीपीओ कार्यालय सिजुआ पहुँचे,जहाँ उन्होंने बाघमारा पुलिस अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया.इस दौरान आईजी महोदय को गार्ड ऑफ ओनर देकर स्वागत किया गया।धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी एवं बाघमारा डीएसपी आनन्द ज्योति मिंज ने फूल गुलदस्ता देकर किया स्वागत. वही बाघमारा क्षेत्र के सभी अंचल के इंस्पेक्टर,थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी एवं महिला थाना प्रभारी मौके पर उपस्थित थे .आईजी महोदय ने बाघमारा के सभी थानों के लंबित मामलों के संधारण सहित कई विषयों पर कई दिशानिर्देश दिया.साथ ही भारतीय कानून में बदलाव की जानकारी पर भी सभी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की.मीडिया से बातचीत में आईजी महोदय ने कहा कि थानों के भवन जो जर्जर अवस्था मे हैं उसपर भो विभाग की नजर है,साथ ही इसके मरम्मती को लेकर विभागीय प्रक्रिया की जा रही है.कोयलांचल में आये दिन कोलियरियों में वर्चस्व को लेकर हुए मामलों पर कहा कि इसको लेकर भी सम्बंधित थानों को कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया गया है.वहीँ 10 सितंबर को होनेवाला जनशिकायत समाधान शिविर के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय का उद्देश्य यह है कि आमजनों और पुलिस के बीच मैत्री सम्बंध कैसे स्थल हो इसको लेकर यह शिविर के माध्यम से विशेष पहल की जा रही है. मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, बाघमारा डीएसपी अनूप ज्योति मिंज, सर्किल इंस्पेक्टर, सहित बाघमारा अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना के थानेदार, ओपी प्रभारी एवं पुलिस जवान आदि मौजूद थे.