उत्तर प्रदेशबस्ती

रामगढ़ उर्फ कठार जंगल में फर्जी नाम और फोटो दिखाकर किया जा रहा भुगतान

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती।।

कप्तानगंज-बस्ती विकासखंड के रामगढ़ उर्फ कठार जंगल में फर्जी नाम और फोटो दिखाकर किया जा रहा भुगतान।

गजब का खेल चल रहा है मनरेगा योजना में। मनरेगा में फर्जी हाजिरी लागा कर मलाई काट रहे जिम्मेदार, अधिकारी मौन।‌ मनरेगा में खेल! अलग नाम और फोटो से लगाई जा रही कई श्रमिकों की हाजिरी।

अपने कारनामों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहता है ब्लॉक।आखिर फर्जीवाडो पर कार्यवाही करने से क्यों कतरा रहे खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज। सचिव, प्रधान, तकनीक सहायक और रोजगार सेवक की मिली भगत से फर्जी हाजिरी का बोलबाला।

कागज़ों पर दर्ज नाम और अपलोड की गई फोटो अलग ।

सचिव, रोजगार सेवक, जेई और टीए की मिलीभगत की आशंका गहराई।फर्जीवाड़े से लाखों रुपये का गबन, जिम्मेदार बने मौन। मनरेगा के नाम पर गरीबों का हक छीनकर हो रहा भ्रष्टाचार। जांच की मांग कर रहे ग्रामीण, प्रशासनिक कार्रवाई की उठी आवाज़।

सूत्रों की मानें तो ये घोटाला लंबे समय से चल रहा है। क्या अब कार्रवाई होगी या फिर फाइलों में दफन हो जाएगा मजदूरों का सच?

Back to top button
error: Content is protected !!