
शासकीय अस्पताल मे पदस्थ डा. पंकज ठाडवानी द्वारा अपने निजी किलीनिक मे लोगों का गलत इलाज किया इलाज के दौरान मरीज की स्थित खराब हो गयी जिसे जबलपुर के निजी अस्पताल मे इलाज कराया डा. और पैथालाजी सेचालक डा. जो शासकीय अस्पताल गाडरवारा मे पदस्थ है और अपनी निजी पैथालाजी लेव संचालित कर रहे है उनकी गलत रिपोट के आधार पर गलत इलाज किया गाडरवारा शहर मे शासकीय डा. द्वारा अपने निजी किलीनिक और पैथालाजी लेव संचालित कर अंधाधुध रुपया कमा रहे है डा द्वारा खुद मरीजो के महगे इजेकशन और बाटल दी जा रही है जिसकी शिकायत प्रभारी महोदय शासकीय अस्पताल गाडरवारा को की गई है