A2Z सभी खबर सभी जिले की

तायक्वोंडो स्पर्धा में चहक ने जीता कांस्य पदक…

 

 

   :- दिनांक १८ से २० जुलाई २०२५ कालावधि में महाराष्ट्र ओलिंपिक असोसिएशन व तायक्वोंडो असोशिएशन ऑफ महाराष्ट्र की मान्यता से नाशिक में राज्यस्तरीय तायक्वोंडो स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानिक पैंथर्स स्पोर्टस अकैडमी, चंद्रपुर की कु. चहक अमित अग्रवाल ने ८ वर्ष आयुवर्ग में चंद्रपुर जिल्हे का प्रतिनिधित्व करते हुए +३५ किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया. नाशिक में हुई राज्यस्तरीय तायक्वोंडो स्पर्धा यह महाराष्ट्र ओलम्पिक असोशिएशन की मान्यता प्राप्त खेलो में से एक है और जो भी खिलाड़ी विद्यार्थी इस स्पर्धा में सहभाग ले रहे उन्हें शासन द्वारा सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. कु. चहक अग्रवाल यह कार्मेल अकादमी CISCE दाताला में कक्षा ३ री विद्यार्थिनी है, पैंथर्स स्पोर्टस अकैडमी में नियमित प्रशिक्षण और प्रैक्टिस के आधार पर मात्र 7 वर्ष की आयु में महाराष्ट्र भर में चंद्रपुर जिल्हे का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के अवसर पर पैंथर्स स्पोर्टस फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री. मुकेश पाण्डेय, सचिव श्री. उमेश पंधरे, श्री. सुमित शुक्ला, डिस्ट्रिक तायक्वांडो असोसिएशन, चंद्रपुर के सचिव श्री. बजरंग वानखडे, कार्मेल अकैडमी के शारीरिक शिक्षक श्री. राकेश राय, श्री. संजय पारधी, श्री. अमित अग्रवाल, सौ. मिति अग्रवाल कु. मानसी दरबार व बाकी पदाधिकारियों उपस्थित थे। खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय अपने माता – पिता व NIS कोच श्री. मुकेश पाण्डेय सर को दिया।श्री. सचिन बोधाने, श्री. आकाश भोयर, श्री. अक्षय हनुमंते बाकी पदाधिकारियों और सहयोगियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी..

Back to top button
error: Content is protected !!