
सरीला में वर्षा ऋतु के दौरान आपदा राहत सामग्री का वितरण, मृतकों के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता
सरीला (हमीरपुर), 22 जुलाई 2025। वर्षा ऋतु में संभावित प्राकृतिक आपदाओं और बाढ़ के प्रभाव को देखते हुए सरीला तहसील क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण किया गया। यह वितरण 22 जुलाई को किया गया, जिसमें बाढ़ से प्रभावित कुल 36 लाभार्थियों एवं उनके परिवारों को आवश्यक राहत सामग्री प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी उपस्थित रहीं। उनके साथ उपजिलाधिकारी बलराम गुप्ता, तहसीलदार राममोहन कुशवाहा, ग्राम प्रधान और संबंधित लेखपाल भी मौके पर मौजूद रहे।
इस बीच, जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भेड़ी डांडा में एक दुखद घटना घटी, जहां नदी में डूबने से दो किशोरों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान आयुष तिवारी (पुत्र राजू, उम्र 19 वर्ष, निवासी बिसंडा, बांदा) और पार्थ सिंह (पुत्र इंद्रपाल, उम्र 14 वर्ष, निवासी भेड़ी डांडा, सरीला, हमीरपुर) के रूप में हुई है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद, शासन द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों को देवीय आपदा राहत योजना के अंतर्गत ₹4 लाख की अहैतुक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
विधायक मनीषा अनुरागी ने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और प्रशासन को निर्देशित किया कि किसी भी आपदा की स्थिति में तत्परता से राहत कार्य किए जाए।