
कॉमरेड मिथलेश सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, मजदूर आंदोलन को बताया प्रेरणा स्रोत।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी।खलारी प्रखण्ड के एनके एरिया स्थित वीआईपी क्लब डकरा में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) द्वारा आयोजित एक शोक सभा में कॉमरेड मिथलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता एनके एरिया सचिव इरफान खान ने की एवं संचालन तौहीद अंसारी और धन्यवाद ज्ञापन संतोष मेहता ने दिया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड मिथलेश सिंह ने विपरीत परिस्थितियों में भी मजदूरों व किसानों के हक की लड़ाई लड़ी। वामपंथी विचारधारा के साथ उन्होंने श्रमिकों के शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की और कारपोरेट घरानों के दमन के विरुद्ध संघर्ष किया। उनके आंदोलनों के कारण कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी पीछे हटना स्वीकार नहीं किया। उनके संघर्षों के कारण ही मजदूर वर्ग को अधिकार भी मिला और वे हमेशा कामगारों के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। वक्ताओं ने कहा कि उनकी विचारधारा व संघर्ष से सीख लेकर मजदूर हितों की रक्षा के लिए एकजुट रहने की बहुत आवश्यकता है। कार्यक्रम में जोनल अध्यक्ष रतिया गंझू, जंगबहादुर राम, अशोक राम, केसीकांत मिश्रा, दर्शन गंझू, अख्तर खान, अमर भोक्ता, कामेसर गंझू, जावेद खान, मिथलेश पासवान, फारुख अंसारी, मेहदी खान, सरफुद्दीन अंसारी, हदीश अंसारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।