
रांची:विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा को मानव अधिकार मिशन (ह्यूमन राइट्स मिशन) के राज्य मीडिया सचिव नियुक्त किए गए है।क्लब के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश ने कहा शिव किशोर शर्मा प्रचार, प्रसार,मीडिया,जनसंपर्क आदि के क्षेत्र मे लंबे समय से अपनी जिम्मेवारी निभा रहे हैं।
मिशन के प्रदेश अध्यक्ष(वरीय अधिवक्ता झारखंड उच्च न्यायालय )माननीय पी.के.लाला जी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष सोहिनी राय जी की मौजूदगी मे उक्त घोषणा की गई है।श्री शिव किशोर शर्मा जी को राज्य मीडिया सचिव नियुक्त किए जाने पर छात्र क्लब ग्रुप की विभिन्न इकाई पर्यावरण मंच,बुद्धिजीवी मंच,चिकित्सक मंच,मानव कल्याण मंच,कला संस्कृति एवं खेलकूद मंच,प्रौद्योगिकी मंच,
श्रमिक कल्याण मंच,समाचार पत्र विक्रेता मंच,हरे राम हरे कृष्ण मंच,चाय विक्रेता मंच, कृषक कल्याण मंच आदि के सदस्यों ने खुशियां मनाई और प्रदेश अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता पी. के.लाला,प्रदेश उपाध्यक्ष सोहिनी राय एवं बैठक(झारखंड उच्च न्यायालय)मे उपस्थित लोकप्रिय अधिवक्ता सोनाली भट्टाचार्य (झारखंड उच्च न्यायालय),अधिवक्ता नमित कुमार,अधिवक्ता प्रीति सिंहा,अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह एवं अधिवक्ता अनंत विक्रम के प्रति आभार जताई।
अपनी प्रतिक्रिया मे श्री शर्मा ने कहा मिशन के हित मे सहृदय लगन पूर्वक कार्य करूंगा।
संतोष कुमार श्रेयांश
हेल्पलाइन:6207862869