
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।बैठक में सर्वप्रथम विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम 2024-25 के तहत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले चिकित्सक पदाधिकरियों/कर्मियों को सम्मानित किया गया।
कुल 796 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एचएससी पुरस्कार के लिए स्टेला मुर्मू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जरमुंडी की प्रशंसा की गई। पत्रिका देवी, सहिया, सामु०स्वा०केन्द्र, जामा को कुल-275 एवं करूणा मंडल, सहिया, सामु० स्वा०केन्द्र, रानेश्वर को कुल 176 बेस्ट परफार्मिंग सहिया अवार्ड दिया गया। पूजा कुमारी, परिवार नियोजन काउंसलर सामु० स्वा०केन्द्र, सरैयाहाट को कुल 3896 बेस्ट परफार्मिंग फ्प अवार्ड दिया गया।
इसी क्रम में उपायुक्त के द्वारा कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक पदाधिकरियों/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य विभाग को सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सहयोग प्राप्त कर फाईलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को शत्-प्रतिशत प्राप्त कराना सुनिश्चित किया जाए। दुमका जिला में स्वास्थ्य प्राथमिकता है। सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्र में ए०एन०एम० उपस्थित रहेंगी एवं अपने कार्य का निर्वाहन करेंगी।स्वास्थ्य उपकेन्द्र बंद पाए जाने पर संबंधित ए०एन०एम० पर कार्यवाही की जाएगी। कहा कि जिस स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र पर सी०एच०ओ० नहीं है वहाँ तीन दिनों के लिए निकटती स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र की सी०एच०ओ० को पदस्थापित कर कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने गोपीकान्दर में संचालित बाईक एम्बुलेंस को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित करने एवं अतिरिक्त बाईक एम्बुलेंस भी उपलब्धता कराने का निर्देश दिया। दुमका जिला अंतर्गत जहाँ स्वास्थ्य उपकेन्द्र में भवन नहीं है, वहाँ नये स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का निर्माण कराया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन सहित अन्य उपस्थित थे।