
नागौद पुलिस को मिली बडी सफलता
आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का आरोपी गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना एवं ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागौद के निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई –
दिनांक 28.06.25 को सूचनाकर्ता प्रीतराम दहायत निवासी ग्राम मझगवां, द्वारा रिपोर्ट कि गई की दिनांक 26/06/25 को पत्नि मंजू दहायत दोपहर में 03.00 बजे करीब कुआं में पानी भरने गई थी तभी गांव का धीरु पाण्डेय पत्नि के गाल में दांत से काटते हुये मोबाईल में फोटो खीच लिया और बोला की जहां बुलाऊगा आना नहीं तो फोटो वायरल कर दूंगा मृतिका की फोटो वायरल होने से दिनांक 28/06/25 मृतिका द्वारा खेत वाले घर में ग्लानिवश फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने कि रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच की गई मर्ग जांच पी एम शवपंचानामा ,कथन आदि से आरोपी धीरू पाण्डेय द्वारा मृतिका मंजू की फोटो खीचकर वायरल करने से बदमानी होने के डर के कारण मृतिका द्वारा ग्लानिवश फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर प्रमाणित पाये जाने पर अपराध क्र 489/25 धारा 108 बी एन एस कायम कर आरोपी की पता तलाश की गई जो वक्त घटना से फरार था । आरोपी की पता तलाश करने पर आज दिनांक 28.06.25 को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया जहां से जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी – धीरु पाण्डेय पिता राजेन्द्र पाण्डेय उम्र 32 वर्ष निवासी मझगवां, थाना नागौद जिला सतना (म.प्र.)
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरी अशोक पाण्डेय ,उनि. रंगदेव सिंह, आर धीरेन्द्र सिह आर नारेन्द्र लोवंशी